
रोहट खारड़ा में खेलकूद महोत्सव शुरू अनुशासन टीम भावना और स्वास्थ्य के प्रति सजगता का दिया संदेश। पाली रोहट उपखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालय में सोमवार को संसद खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया गया उद्घाटन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट व खारड़ा स्कूल सहीत पुरे उपखंड में आयोजित हुआ। इस अवसर रोहट में संयोजक श्रीमती रसाली भाटी प्रभारी श्री रघुवीर सिंह, गंगाराम,भाजपा रोहट मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल उपाध्यक्ष महिपाल जाट और अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। खारड़ा विद्यालय के प्रिंसिपल श्रवण कुमार, ज्योति कुमारी, विमला जाखड़,सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी शंकर लाल फुलवारिया, सहित स्टाफ सदस्य पीटीआई केसर सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, रामचंद्र,सुरेंद्र जी, विनोद जी, जबर सिंह, सविता, हेमलता, अंजली सोनी, मौजूद रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल के महत्व अनुशासन टीम भावना और स्वास्थ्य के प्रति सजगता पर संदेश दिया। मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना है। विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई जिनमें छात्र-छात्राओं में उत्साह पूर्व भाग लिया। खारड़ा में कार्यक्रम का संचालन आंचल विद्यालय स्टाफ द्वारा किया गया।अंत में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।













