
रोहट ब्लॉक में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई काआयोजन किया गया।
पाली रोहट क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरुवार 4 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत स्तरीय प्रांत 11 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र खारड़ा में जनसुनवाई का आयोजन किया गया जनसुनवाई में ग्राम वासियों ने मांग रखी की स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है इसकी निकासी की जावे ।बस ठहराव हो। जनसुनवाई के मोके पर प्रशासक गीगा देवी बावरी, पटवारी अनोप सिंह भाटी, पशु डॉक्टर मनोज कुमार, कृषि पर्यवेक्षक मनीषा चांवला, कनिष्ठ लिपिक मोनिका कंवर,VDO श्याम सिंह बिश्नोई, भंवरलाल बावरी, गोपीदास वैष्णव, पुनाराम देवासी, भगवान बंजारा,ई-मित्र संचालक रमेश सिंह, ओमा राम जांगिड़, वार्ड पंच मांगीलाल सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।