
लखनऊ डबल डेकर बस हादसे के बाद रायबरेली में सख्ती: ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ की संयुक्त चेकिंग, 10 वाहनों का चालान
रायबरेली, 17 मई (वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़):
लखनऊ में डबल डेकर बस में आग लगने की दहलाने वाली घटना के बाद रायबरेली में भी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। ट्रैफिक पुलिस और एआरटीओ विभाग ने शुक्रवार को शहर के सिविल लाइन चौराहे पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें मानकों के विपरीत दौड़ रही निजी बसों व वाहनों पर कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान नियमों की अनदेखी कर रहे 10 वाहनों का चालान किया गया। वाहन चालकों के परमिट, फिटनेस, अग्निशमन उपकरण, ओवरलोडिंग और स्पीड गवर्नर आदि की जांच की गई।
सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
पुलिस और परिवहन विभाग ने साफ किया है कि मानकों से समझौता करने वाले वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा। परिवहन अफसरों ने वाहन मालिकों से बसों में अग्निशमन यंत्र और प्राथमिक चिकित्सा किट अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए हैं।
हादसे के बाद सक्रियता
यह चेकिंग लखनऊ की उस घटना के बाद की गई है, जिसमें डबल डेकर बस में आग लगने से कई यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई थी। प्रशासन अब ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083













