
कफारा खीरी* ग्राम पंचायत बैरिया से विशाल कांवर यात्रा भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना। तेज़ धूप हो या फिर बरसात। भक्तों की आस्था देखते ही बन रही है। चाहे आग गगन से बरसे चाहें पानी को मन तरसे चल रे कांवरियां शिव के धाम यह भजन बिल्कुल सही साबित हो रहा है। ग्राम पंचायत बैरिया से सारयू घाट राजपुर चल भरकर श्री ठाकुर मन्दिर बैरिया पर आकर लगभग तीन बजे बैरिया से लिलौटी नाथ के लिए प्रस्थान किया। शिव भक्त की आस्था देखते ही बन रही है,नजरा यह रहा की बारिश हो रही है गेरूआ वस्त्र धारण कर श्रद्धांलु अतिप्राचीन प्रसिद्ध लिलौटी नाथ धाम मन्दिर में बाबा को जल अर्पित करने के लिए पैदल चलकर भारी संख्या में गुजर रहे हैं शिव भक्त अपनी भक्ति में डूबे हुए संकल्प लेकर भोले बाबा को जलाभिषेक करने के लिए लाख कठिनाइयों के बाद भी हर हर महादेव का जय घोष करते जा रहे हैं, और नजारा देखते ही बन रहा है। वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल से संवाददाता अनिल कुमार की खास रिपोर्ट




