A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

लखीमपुर से बड़ी खबर कर पूरी बाग को ही साफ करना चाहते थे लेकिन एक पेड़ काट कर उनको समाई करनी पड़ी क्योंकि बाग मालिक जाग चुका था

लखीमपुर खीरी की बड़ी खबर चोरी से काटा जा रहा था बाग लोगों के जानने से चोर भाग खड़े हुए लेकिन उसमें भी हो गया खेला गोलमाल हुआ माल

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर निकलकर आ रही हैं आज दलेल नगर में काटा गया आम का पेड़ जिसे चोरी से काटना बताया जा रहा है
आपको बताते चलें दलेर नगर में राम लखन जो व्यक्ति है उसकी बाग बताई जा रही है और उसका दावा है कि यह बाग हमारी है और उसे बाग में पेड़ काटने के लिए लकड़कत्ते लोग पहुंचे और वहां पर जाकर के लकड़ी काटने का कार्य शुरू कर दिया जब उक्त व्यक्ति को पता चला तो वह दौड़कर अपने बाग में गया और देखा कि वहां पर एक पेड़ कटा हुआ पड़ा है और अगले पेड़ों को काटने की तैयारी चल रही है जब उसको यह एहसास हुआ तो उसने कहा कि आप लोग हमारे पेड़ों को क्यों काट रहे हैं तब वह लोग रुके लेकिन एक पेड़ को काट करके वह ले जा चुके थे जिससे उसकी आर्थिक क्षति भी हुई और उसने पुलिस में सूचना भी की जो गोला कोतवाली में हुई और बताया जा रहा है कि प्रथम सूचना उसने 112 नंबर पर दी और 112 नंबर के लोग वादियों को पकड़कर गोला कोतवाली में लाकर के उसके बाद में उनको छोड़ भी दिया गया पता नहीं उसमें क्या गोलमाल हुआ यह पता लगाना काफी मुश्किल है लेकिन कहीं ना कहीं गोलमाल तो हुआ ही होगा नहीं तो अभियुक्तों को पकड़ कर छोड़ने की बात कहां से आ जाती है जबकि उन पर कार्यवाही होनी चाहिए कार्यवाही नहीं हुई कहीं ना कहीं से तो कोई बात जरूर रही होगी पुलिस के लिए यह जानना अब मुश्किल है कि इसमें हुआ क्या दलेल नगर से
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ एवं समृद्ध भारत अखबार के लिए रामनिवास गुप्ता रिपोर्टर लखीमपुर खीरी

Back to top button
error: Content is protected !!