
रांची:गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर के तत्वावधान में आज झंडोतोलन समारोह रांची रवि स्टील झिरी रोड गोकुल नगर कमड़े स्थित साईन एजुकेशन किड्स स्कूल में क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष लायन विजय कुमार पाठक द्वारा किया गया।
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि क्लब के प्रशासक लायन अधिवक्ता प्रेमशंकर मिश्रा,पी.आर.ओ.शिव किशोर शर्मा,लायन स्वप्ना चटर्जी,लायन शुभाशीष चटर्जी एवम् विद्यालय के डायरेक्टर प्रमोद कुमार,छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश,संरक्षक अवधेश कुमार शर्मा,अशोक शर्मा,रमेश मिस्त्री, पिंटू शर्मा,प्रवक्ता दीपक राणा, बिनोद चौधरी आदि मौजुद थे।अपने संबोधन में क्लब के प्रथम उपाध्यक्ष लायन विजय कुमार पाठक ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला।झंडोंतोलन के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय गीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात हरिकनक ग्रेटर क्लब की ओर से सभी बच्चों एवं शिक्षकों के बीच बिस्किट,नाश्ता एवं उपहार वितरण किया गया।धन्यवाद ज्ञापित लायन शुभाशीष चटर्जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्या अंकिता कुमारी एवं अन्य सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लायन शिव किशोर शर्मा
हेल्पलाइन:6207862869









