उत्तर प्रदेशबस्ती

लालगंज क्षेत्र में चार किसानों के लिस्टर इंजन चोरी, क्षेत्र में दहशत

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। लालगंज क्षेत्र में चार किसानों के लिस्टर इंजन चोरी, क्षेत्र में दहशत।।

बस्ती।। लालगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर सिवान गांव में चार किसानों के खेतों से लिस्टर इंजन चोरी हो गए। घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है। शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।

     जानकारी के मुताबिक, किसान राम नेवास, रामजीत, राम जनक और फूलचंद ने खेतों में सिंचाई के लिए लिस्टर इंजन लगाए थे। जब वे देखने पहुंचे तो इंजन गायब मिले। चोरी की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई।

     सूचना पर क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह, लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार और कुदरहा चौकी इंचार्ज महेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

     ग्रामीणों का कहना है कि लिस्टर इंजन भारी होते हैं, जिन्हें वाहन के बिना ले जाना संभव नहीं है। गांव के सीसीटीवी कैमरों में रात के समय एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आती-जाती दिखाई दी है, जिससे ग्रामीण इस गाड़ी को चोरी से जोड़कर देख रहे हैं।

     इस घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल है। वहीं, क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!