
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। लालगंज थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर किशन यादव फिर से सुर्खियों में है।।
लालगंज बस्ती
🔥 किशन यादव गुर्गे लोरकी पांडेय, अमर पांडेय और संजय ने मचा रखा है आतंक का राज।
कडसरी मिश्र प्रधान के बेटे से खुलेआम मांगी जा रही है मोटी रंगदारी।रंगदारी न देने पर फोन पर दी गई जान से मारने और लाश फेंकने की धमकी।धमकी देने वाला लोरकी पांडेय, जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।ऑडियो में साफ सुना जा सकता है — “रास्ते में मिला तो जिंदा नहीं बचेगा” जैसी धमकी।गांव में फैली भय और सनसनी, लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर।पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय और सुरक्षा की गुहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नमो) से।लोग बोले — नमो राज में भी अपराधी बेलगाम, कानून का कोई डर नहीं।लालगंज पुलिस की निष्क्रियता पर उठे तीखे सवाल, कब होगी गिरफ्तारी?
हिस्ट्रीशीटर किशन यादव के गैंग के एक गुर्गे ने कडसरी मिश्र प्रधान के बेटे से मांगी लाखों की रंगदारी।
🔥 धमकी देने वाले ने फोन पर कहा — “पैसे नहीं दोगे तो गोली खानी पड़ेगी।”
्पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गुर्गा किशन यादव के सीधे संरक्षण में काम करता है। रंगदारी का ऑडियो कॉल वायरल होते ही क्षेत्र में फैली सनसनी और डर का माहौल।जनता में गुस्सा — “अब ये गैंग खुलेआम धमकी दे रहा, पुलिस क्या कर रही है?”थाने में तहरीर देकर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार। लालगंज पुलिस ने जांच टीम गठित कर शुरू की फोन रिकॉर्ड की पड़ताल।
🔥 सूत्रों का दावा — गुर्गे की पहचान पुलिस के रडार पर आ चुकी है।
किशन यादव गैंग के खिलाफ अब होगी बड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी अभियान।क्षेत्र के लोगों में बढ़ा भय, लोग खुलेआम बोल रहे “अब नहीं चाहिए आतंक का साया।”प्रशासन ने कहा — “गुंडई और रंगदारी बर्दाश्त नहीं, हर दोषी पर होगी सख्त कार्रवाई।”लालगंज से लेकर कडसरी तक पुलिस अलर्ट, हिस्ट्रीशीटर किशन यादव की मुश्किलें बढ़ीं।























