
सर्वेश राय
संवाददाता
लुधियाना
23 सितम्बर – दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संस्थान के संस्थापक एवं संरक्षक श्री आशुतोष महाराज जी के आशीर्वाद से 4 अक्टूबर 2025 को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक बी.सी.एम. स्कूल के सामने स्थित गलाडा ग्राउंड, सेक्टर–32ए, लुधियाना में होगा। संस्थान के शिष्य स्वामी गुरुकृपानंद नंद जी ने बताया कि धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं शिक्षण क्षेत्र से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों और संस्थानों के प्रिंसिपलों को निमंत्रण पत्र भेंट किए गए हैं।
इस अवसर पर साध्वी कपिला भारती जी, साध्वी मोहिंद्रा भारती जी और राकेश कुमार ने विशेष रूप से महिला कांग्रेस की जिला प्रधान मैडम सुरिंदर कौर कैंथ, जिला उपाध्यक्ष मैडम अंजू जुनेजा, डिज़ायर कंप्यूटर के डायरेक्टर श्री कमल भाटिया, ए.वी.एम. स्कूल के डायरेक्टर श्री आनंद सिंह और प्रिंसिपल श्रीमती चेतना को निमंत्रण प्रदान किया। निमंत्रण कार्यक्रम में स्वामी गुरुकृपानंद जी, साध्वी मोहिंद्रा भारती जी, साध्वी कपिला भारती जी, श्री जीत सिंह, मैडम सुरिंदर कौर, मैडम अंजू जुनेजा, श्री कमल भाटिया, श्री आनंद सिंह, श्रीमती चेतना, समाजसेवी श्री सुरजीत राम और श्री कुलदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। संस्थान ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे भजन संध्या में उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं।