
2
लेकिन ना तो वे किसी ट्रैवल एजेंसी का संचालन करते हैं और ना ही बिल में दर्ज पांच वाहनों में से किसी को भी जानते हैं साथ ही उन्होंने पंचायत को किसी भी तरह का वाहन उपलब्ध कराने से स्पष्ट इनकार किया इतना ही नहीं उन्होंने पंचायत द्वारा किए गए भुगतान के
संबंध में भी अभिज्ञता जाहिर की है। श्री भदौरिया कुसमी में भदौरिया जलपान ग्रह के नाम से एक होटल का संचालन करते हैं उनके पास अपनी खुद की स्कॉर्पियो वहां भी है लेकिन उसका नंबर इस बिल में दर्ज नहीं है इसकी पुष्टि भी उनके द













