
*लोकप्रिय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम मन की बात को भाजपा जनों से सुना गया *

तिलक राम पटेल संपादक/ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अख़बार
सरायपाली – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम “मन की बात” के 128वें एपीसोड का श्रवण आज सरायपाली विधानसभा के भाजपा मंडल केदुवां के ग्राम हुड़ारखार में सामूहिक रूप से किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा युवा नेता प्रमोद सागर जी, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभापति श्रीमती उषा लालकुमार पटेल जी, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन साहू जी, जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता लालकुमार पटेल जी, राजेन्द्र पटेल जी साथ में मंडल महामंत्री सुरोतीलाल लकड़ा जी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामवासी एक भाव से राष्ट्रहित में एकत्रित होकर प्रधानमंत्री जी के विचारों को आत्मसात करते हुए नई ऊर्जा, नए संकल्प और देशहित में योगदान की प्रेरणा प्राप्त कर रहे थे।
“मन की बात” केवल एक कार्यक्रम नहीं,
यह राष्ट्र निर्माण का संकल्प, समाज को जोड़ने का सेतु, और हर नागरिक को देश की प्रगति में सहभागी बनाने का महाअभियान है।
उद्यमिता से लेकर स्वच्छता, जल संरक्षण से लेकर जनसेवा हर विषय पर प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन ने उपस्थित सभी जनों के हृदय में जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध का भाव प्रज्ज्वलित किया।
गांव हुड़ारखार में आयोजित यह सामूहिक श्रवण कार्यक्रम
एकता, राष्ट्रभक्ति और संगठन शक्ति का जीवंत प्रतीक बन गया।
#मन_की_बात #128वां_एपीसोड #हुड़ारखार #भाजपा #नरेन्द्र_मोदी #प्रेरणा #राष्ट्र_निर्माण





