दरभंगाबिहार

लोक अदालत में बड़े मामले हुए आपसी समाधान से निपटारे

दरभंगा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, कई मामलों का आपसी समझौते से निपटारा, न्यायालयों में लंबित मामलों में कमी, न्याय सुलभ और त्वरित।

राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, बड़ी संख्या में मामलों का हुआ निपटारा
दरभंगा, 13 दिसंबर 2025 | सीतेश चौधरी

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दरभंगा के तत्वावधान में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन व्यवहार न्यायालय, दरभंगा के साथ-साथ बेनीपुर एवं बिरौल न्यायालय परिसर में एक साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दरभंगा श्री शिव गोपाल मिश्रा, जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रड्डी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री जुनेद आलम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती आरती कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि लोक अदालत आम जनता को सुलभ, त्वरित एवं निःशुल्क न्याय उपलब्ध कराने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने पक्षकारों से आपसी समझौते के जरिए विवादों के समाधान की अपील की, जिससे न्यायालयों में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन संभव हो सके।

जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने लोक अदालत की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाकर सामाजिक सौहार्द को मजबूत करता है। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रड्डी ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से सहमति से मामलों के निपटारे से कानून-व्यवस्था को भी मजबूती मिलती है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री जुनेद आलम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती आरती कुमारी ने बताया कि लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, बैंक ऋण वसूली, पारिवारिक विवाद, बिजली, दूरसंचार एवं श्रम से जुड़े सुलहनीय मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में वादों का निष्पादन हुआ, जिससे पक्षकारों के समय, धन और श्रम की बचत हुई तथा न्यायालयों में लंबित मामलों में उल्लेखनीय कमी आई। आयोजन में न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं, बैंक प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं वादकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ने सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!