A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

#लोयाबाद छह नंबर निवासी एक युवक ने चार लोगों पर जमीन देने के एवज में रुपए गबन करने का लगाया आरोप

धनबाद: लोयाबाद छह नंबर के एक युवक ने लोयाबाद पांच नंबर में रहने वाले चार लोगों पर जमीन देने के एवज में 3 लाख 80 हजार रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। युवक शमशेर हुसैन ने लोयाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर लोयाबाद पांच नंबर के मो इरफान, मो गुरफान, मो शहीद और मो अफजल पर पैसे गबन का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में उसने बताया है कि 24 दिसंबर 2024 को उसने गोविंदपुर अंचल के बरवाअड्डा में 10 डिसमिल जमीन के एवज में उक्त आरोपियों से एग्रीमेंट कराया। जिसके बाद एक लाख 80 हजार रुपए आनलाइन, 11 मई 2025 को 1 लाख रुपए नगद और 20 अगस्त 2025 को 1 लाख रुपए नगद उनलोगों को दिए लेकिन उनलोगों ने रजिस्ट्री नहीं किया।
इसके बाद इनलोगों ने 12 नवंबर 2025 को 15 लाख रुपए में जमीन किसी दूसरे को बेच दिया।जब मैने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुझे धमकी दी कि न जमीन मिलेगी ना पैसा। भुक्तभोगी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!