

धनबाद
कतरास /बाघमारा।
लोयाबाद मंडल की ओर से कतरास क्लब, सिजुआ में “विकसित भारत संकल्प सभा” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्र में मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद ढुलू महतो रहे, जिन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश ने अभूतपूर्व विकास की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिससे देश के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिला है।
सांसद ने आगे कहा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, घर-घर शौचालय निर्माण, हर घर जल योजना जैसे कई योजनाओं के माध्यम से गरीबों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय पदाधिकारी व आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
मौके पर अशोक मुखिया, धर्मेन्द्र महतो पार्षद, महेश पासवान, गीता सिंह, पप्पू सिंह, श्री भुइयां, जलाल अंसारी, गुड़िया देवी, दीपक सिंह,




