
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई।इस दौरान गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि समाजवादी पुरोधा, युग पुरुष मुलायम सिंह यादव शोषित, वंचित, किसान, मजदूर, नौजवान एवं बेरोजगारों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रहे। शोषण एवं अन्याय के खिलाफ हमेशा मुखर रहे और हम सबके प्रेरणा स्रोत रहे। अपने कार्यकाल में किसानों मजदूरों नौजवानों बेरोजगारों महिलाओं अल्पसंख्यकों वंचितों शोषित समाज के दबे कुचले लोगों के हित में तमाम ऐतिहासिक निर्णय लेकर उन्हें भी सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने का काम किया।
सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जब 1989 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने वह सत्ता ही नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया था और सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया था। पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि नेताजी भारतीय राजनीति में जननायक बनकर अपने सिद्धांतों व्यक्तित्व संघर्ष और विचारों से सदैव भारतीय राजनीति में गूंजते रहेंगे। राजनीति के क्षितिज पर सदैव उदीयमान सूर्य की तरह चमकते रहेंगे। उनके विचारों उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर के ही हम 2027 में समाजवादी पार्टी का सूबे में सरकार बनाएं, यही उनके के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।गोष्ठी को पूर्व विधायक विजय पासवान, राम मिलन भारती, इंद्रासना त्रिपाठी, सुरेश यादव, अनूप यादव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के पूर्व सभी ने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





















