A2Z सभी खबर सभी जिले की

वन रेंज के अंतर्गत बहने वाली कनहर नदी से प्रतिदिन रात्रि के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन व परिवहन करके इलाके

विंढमगंज सोनभद्र
वन रेंज के अंतर्गत बहने वाली कनहर नदी से प्रतिदिन रात्रि के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू का खनन व परिवहन करके इलाके के ग्राम हीराचक,डुमरडीहा,
जोरूखाड़़, देवढीं, जांताजुआ, पकरी, फुलवार में सुरक्षित जगह पर डंप कर टीपर से लोड करके अन्यत्र ऊंचे दामों पर बेचने की सूचना पर आज रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वन कर्मियों के द्वारा एक टीप्पर को पड़कर रेंज कार्यालय लाने के दौरान ड्राइवर के द्वारा बीच सड़क पर बालु गिराकर भागने के दौरान काफी नोंक झोंक हुआ परंतु टीप्पर को वन रेंज कार्यालय लाकर टीप्पर ड्राइवर राज किशोर पुत्र जटू विश्वकर्मा निवासी बोंम के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 5/26,41/42 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
रेंजर इमरान खान ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर आज सुबह वनकर्मियों की टीम के द्वारा कनहर नदी के किनारे बस ग्राम पंचायत पकरी में अवैध रूप से डंप बालू से अशोक यादव पुत्र राम प्रताप यादव निवासी पकरी के द्वारा अपने टीपर पर बालू लोड़कर परिवहन किया जा रहा था कि वन कर्मियों ने उक्त टीपर को पकड़ कर वन रेंज कार्यालय लाने के दौरान बालू खनन में लिप्त लोग सुनील कुमार दुबे,संजीत कुमार निवासी पकरी, धीरज यादव निवास बघमंदवा के द्वारा कुछ साथियों के साथ मोटरसाइकिल से पीछा करके छुड़ाने के लिए काफी जदो जेहाद किया।परंतु टीपर को वन रेंज कार्यालय लाकर वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान रेंजर इमरान खान समेत वन दरोगा कन्हैया प्रसाद, विवेक कुमार, राहुल कुमार, पंकज वर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!