
वाराणसी में रमना सिल्क पार्क को लेकर लंका में हुई अहम बैठक, पीपीटी के माध्यम से रखी गईं मांगें…
चन्दौली हथकरघा एवं वस्त्र विभाग, उत्तर प्रदेश की पहल पर शनिवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में रमना-लंका क्षेत्र में प्रस्तावित सिल्क पार्क के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश (कानपुर) ने की।
कार्यक्रम में मंडलायुक्त वाराणसी, जिलाधिकारी वाराणसी, संयुक्त आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग कानपुर, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, संयुक्त आयुक्त उद्योग सहित विभिन्न वस्त्र एवं उद्योग संगठनों के प्रमुख और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान आयुक्त एवं निदेशक ने सभी हितधारकों से संवाद स्थापित करते हुए उनके सुझावों एवं प्रश्नों पर विस्तृत चर्चा की और विभागीय स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया।
-उद्योग संगठनों ने रखे सुझाव



