
वाराणसी में बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे वैगनआर और क्रेटा में आमने-सामने की भिड़ंत से भोपौली चौकी पर तैनात सिपाही वीर बहादुर यादव (32) की मौत हो गई, जबकि चौकी प्रभारी अमित सिंह, उनकी पत्नी रीता सिंह और चालक सोनू पांडेय गंभीर घायल हुए हैं। वहीं, क्रेटा कार सवार मिथिलेश सिंह, उनकी पत्नी अन्नू सिंह और बेटा काव्यांश गंभीर घायल हुआ है। यह हादसा चिरईगांव चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पुल पर हुआ हैमिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह चंदौली जिले के भोपौली चौकी प्रभारी अमित सिंह पत्नी रीता सिंह, सिपाही वीर बहादुर यादव के अलावा चंदौली जिले के कैली गांव के रहने वाले चालक सोनू पांडेय के साथ वैगनआर कार से बभनपुरा रिंग रोड की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान क्रेटा कार सन्दहा की तरफ से तेज रफ्तार से आई और सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने सिपाही वीर बहादुर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है।





