
सुसनेर। वार्ड क्रमांक 09 मालीपुरा में वर्षों पूर्व निर्मित सार्वजनिक शौचालय के स्थान को लेकर वार्डवासियों में असंतोष व्याप्त है। सोमवार को वार्डवासियों ने तहसीलदार सुसनेर को एक ज्ञापन सौंपकर शौचालय को पूर्व स्थान पर ही पुनः स्थापित करने की मांग की है आवेदन में बताया गया कि वार्ड में पूर्व में एक शौचालय बना हुआ था, जिसे कुछ लोगों द्वारा बिना किसी सूचना और अनुमति के तोड़ दिया गया। उसके बाद बिना नगर परिषद एवं संबंधित वार्डवासियों की सहमति के किसी अन्य स्थान पर निर्माण हेतु जमीन चिन्हित कर ली गई।

इस कार्य में न तो क्षेत्रीय पार्षद से कोई अनुमति ली गई और न ही वार्डवासियों को जानकारी दी गई। वार्डवासियों ने बताया कि शौचालय का पुराना स्थान उपयुक्त था और नागरिकों की सुविधा के लिए वहीं पर पुनः निर्माण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना सर्वसम्मति के नया स्थान निर्धारित करने से स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है इस दौरान वार्डवासियों ने तहसीलदार से मांग की कि मामले की जांच कर शौचालय का निर्माण पूर्व स्थान पर ही कराया जाए। साथ ही संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी मनमानी न हो सके इस मौके पर वार्डवासी कालू, मोहन, अशोक, भूपेन्द्र, महेन्द्र, रमेश, संजय सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

इस पूरे मामले में आखिर प्रशाशन क्यों चुप्पी साधे हुआ है यह बड़ा सवाल प्रशाशन पर उठता है शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर अभी तक अज्ञात लोगों पर क्यों प्रकरण दर्ज नहीं किया, नगर परिषद, पुलिस विभाग, राजस्व तीनों विभाग पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कि आखिर इस मामले के इतनी बार खबर प्रकाशन के बाद वार्ड वासियों के आवेदन के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।।
पूछती है जनता
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज सुसनेर से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,
7415389901





