
कालांवाली: वार्ड नंबर 3, गली नेकी पत्रकार वाली में पिछले कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। गली में गंदा पानी जमा होने से लोगों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। बदबू और मच्छरों की वजह से आस-पास के लोग परेशान हैं, और बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोग प्रशासन से जल्द सीवर लाइन की सफाई और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
📸 फोटो: वार्ड नं. 3, नेकी पत्रकार वाली गली में भरा गंदा पानी।
✍️ रिपोर्ट: क्रिशन कुमार,











