
+++++++===========================+++++। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर शहर के कामठी रोड पीली नदी, वाॅजरा के पास स्थित हाॅट मिक्स प्लांट मशीन में कल दोपहर में अचानक से आग लग गई। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह घटना कल मंगलवार दोपहर को हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हॅट मिक्स प्लांट की एक मशीन में जब डामर को गर्म किया जा रहा था तभी एकाएक से बारिश के शुरू होते ही मशीन में आग लग गई। आग लगने के बाद मशीन से उठता धुआं आसपास फैल गया। आग लगने की घटना घटना की जानकारी मिलने पर कलमना तथा सूगतनगर दमकल केंद्र के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया। जानकारी अनुसार मशीन मे आग लगने से लाखों रुपयों के नुकसान होने का अनुमान लगया गया है।