
विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
: स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर एक शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने की। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के प्रधान, मंदिरों के पुजारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा इस वर्ष भी पारंपरिक, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाएगी। सभी प्रतिभागियों ने क्षेत्र में सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर सहमति बनी:
- सड़क पर गाय बांधने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, जिससे यातायात बाधित न हो।
- साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
- नए और विवादास्पद कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।
- डीजे और साउंड सिस्टम को केवल तयशुदा समय व सीमाओं के अंतर्गत बजाने की अनुमति होगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि सभी आयोजक प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहेगी।
बैठक में उपनिरीक्षक शाहिद खान, सुनील कुमार राय, कौशल कुमार सिंह समेत क्षेत्र के प्रमुख लोग जैसे बुटवेढवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, दीवार बाबा मंदिर के पुजारी वेद मनमोहन दास ब्रह्मचारी, काली मंदिर के पुजारी बबलू तिवारी, पूर्व प्रधान मुन्ना लाल भारती, सुमन गुप्ता, दिनेश यादव, सुरेंद्र पासवान, निरंजन सोनी, विनोद जायसवाल, शिवनाथ यादव, राजीव कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
थाना प्रभारी ने बैठक के अंत में सभी लोगों का सहयोग के लिए आभार जताया और आशा व्यक्त की कि यह पर्व क्षेत्र में शांति और भाईचारे की मिसाल बनेगा।