
विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान पर रविवार को सन जुबली कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन मुकाबला पत्रकार एकादश एवं व्यापारी एकादश के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने फीता काटकर किया।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल से शरीर, मन और मस्तिष्क स्वस्थ रहते हैं। आपसी सद्भावना और भाईचारे की भावना खेल के माध्यम से मजबूत होती है। किसी भी खेल में एक की जीत और दूसरे की हार निश्चित होती है, इसलिए हारने वाले खिलाड़ियों को कभी भी अपना मनोबल नहीं गिराना चाहिए, क्योंकि आपकी हार से ही दूसरी टीम जीत का सेहरा पहनती है।
मैच में टॉस जीतकर पत्रकार एकादश के कप्तान प्रभात कुमार ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और व्यापारी एकादश को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए व्यापारी एकादश की टीम ने 12 ओवर में 113 रन बनाए। टीम की ओर से रवि रंजन पटेल ने दो चौके और छह छक्कों की मदद से शानदार 36 रन बनाए, जबकि टुन्नू रावत ने 21 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 10 ओवर 4 गेंद में 118 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की जीत के नायक प्रियांशु गुप्ता रहे, जिन्होंने 29 गेंदों पर छह छक्के और छह चौकों की मदद से शानदार 70 रन की आतिशी पारी खेली। इसके अलावा रवि सिंह ने एक छक्का और एक चौके की मदद से 26 रन, राजा ने दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए। कप्तान प्रभात कुमार ने 5 रन बनाए। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रियांशु गुप्ता को ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, भाजपा महामंत्री संजय गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी, अशोक जायसवाल, दीपक गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, सरजू प्रसाद, ओपी यादव सहित सन जुबली कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष विनोद सिंह गोंड, उपाध्यक्ष मनीष मद्धेशिया (युवा मोर्चा), कोषाध्यक्ष शिवम मद्धेशिया तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे। दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया।

