A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमईहारमध्यप्रदेश

विंध्य शारदा ग्रीन सिटी के नाम पर शासकीय जमीन पर अतिक्रमण

विरोध करने वालों को दबाने की कोशिश

मैहर

जिले के ग्राम धतूरा में विंध्य शारदा ग्रीन सिटी, कॉलोनी निर्माण अब केवल अवैध प्लॉटिंग का मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह सत्ता संरक्षण में चल रहे शासकीय भूमि के दुरुपयोग और प्रशासनिक निष्क्रियता का गंभीर उदाहरण बनता जा रहा है। *स्थानीय नागरिकों और ग्राम पंचायत के तीव्र विरोध के बावजूद जिस बेखौफ तरीके से शासकीय भूमि का उपयोग किया जा रहा है, उसने पूरे प्रकरण को एक संगठित भूमि घोटाले का रूप दे दिया है।*

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जो भी नागरिक इस अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज़ उठाता है, उसे कॉलोनी से जुड़े लोग खुलेआम डराने-धमकाने का प्रयास कर रहे हैं। इन गतिविधियों में सत्ता दल से जुड़े व्यक्तियों की मौजूदगी के आरोपों ने हालात और गंभीर बना दिए हैं। इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी यह संकेत दे रही है कि कार्रवाई से अधिक प्राथमिकता सत्ता के इशारों को दी जा रही है।

आप के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम को लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने कहा कि *ग्राम धतूरा में संयुक्त कलेक्टर भवन निर्माण के विरोध में किए गए उनके अनशन के दौरान यह स्पष्ट किया गया था कि सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा अपने भू-माफिया सहयोगियों की भूमि का मूल्य बढ़ाने के उद्देश्य से, व्यापक जनविरोध को दरकिनार कर, प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाया गया।

इसी दबाव के चलते संयुक्त कलेक्टर भवन निर्माण का प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया।

पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल की नीति जनभावना और संवैधानिक मूल्यों को महत्व देने की नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक-आर्थिक हितों को साधने की है।जनता की भावनाओं का उपयोग केवल वोट और स्वार्थ सिद्धि के लिए किया जाता है, जबकि आम नागरिक सत्ता की महत्वाकांक्षाओं के साधन बनकर रह जाते हैं।

उन्होंने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मैहर की जनता अब भी जागरूक नहीं हुई, तो वह दिन दूर नहीं जब न्याय के लिए प्रशासनिक दरवाजे नहीं, बल्कि सत्ता दल की चौखट पर सिर झुकाना पड़ेगा। यह स्थिति न केवल मैहर बल्कि पूरे लोकतांत्रिक तंत्र के लिए खतरनाक होगी।

मैहर ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!