
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रम 18 बड़तूमा में क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी ने सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य (लागत ₹14.86 लाख),प्रहलाद यादव से तीन मड़िया तक सीसी रोड निर्माण (लागत ₹8.9 लाख),बस्ती से मोहन यादव तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, (₹लागत 6.77 लाख ) का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि मकरोनिया में विकास की अपार संभावनाएं हैं जिन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि नगर का समुचित विकास हो। एवं वार्ड में नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए साफ सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल,पाषर्दगण,भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधिगण, मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।









