
सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* उत्साह और उल्लास के साथ यह अवसर नरयावली विधानसभा की उपलब्धियां पर गर्व करने का है।आज हम इस बात को दृढ़ आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि मध्यप्रदेश के साथ-साथ नरयावली विधानसभा अब पूरी तरह से बदल चुकी है। अब और अधिक ऊंचाइयां तय करने के लिए तैयार है। विगत 17 वर्षों के कार्यकाल में नरयावली विधानसभा में जन सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षण संस्थाओं के विस्तार के साथ नगरीय एवं ग्रामीण बुनियादी ढांचे में विकास के साथ शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से विकास को तेज गति मिली है। नरयावली विधानसभा विकसित लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में देश एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। उक्त उद्गार नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत काचरी में करीब 2.86 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किएविधायक लारिया ने आगे कहा कि विकास कार्यों की परिणिति से क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलता है। रोजगार के अवसर पैदा होते हैं और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होता है। सामुदायिक विकास के नए द्वार खुलते है। क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलती है। यह कार्यक्रम क्षेत्र के विकास को गति देगा और प्रगति की नई ऊंचाइयों तक जाएगा। विधायक लारिया ने विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम पंचायत काचरी में काचरी से हवला तक डामर रोड 2.50 करोड़, ग्राम समोस में सीसी मार्ग निर्माण 20 लाख और हनुमान मंदिर के समीप चबूतरा निर्माण 3 लाख रू.का भूमिपूजन एवं ग्राम काचरी में पंचायत भवन लागत 12.85 लाख का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, चैन सिंह ठाकुर,सोहन लोधी, अरविंद घोषी, सबरजीत लोधी सहित क्षेत्र के भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, जनपद सदस्य ,सरपंचगण, क्षेत्रीय वरिष्ठ और गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



