A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

विकास की ओर अग्रसर हो रहे आरा में ऐसे प्रतिष्ठान खुलना गर्व की बात है – मेयर इन्दु देवी

विकास की ओर अग्रसर हो रहे आरा में ऐसे प्रतिष्ठान खुलना गर्व की बात है – इन्दु देवी

आरा। शहर के महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय के सामने शनिवार को सागर स्वीट्स एंड बेकरी शॉप का उद्घाटन किया गया। दुकान का उद्घाटन आरा की मेयर इंदु देवी, उद्योगपति सह फिल्म निर्माता अजय सिंह और मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मेयर इंदु देवी ने कहा कि विकास की ओर अग्रसर हो रहे आरा में ऐसे प्रतिष्ठान खुलना गर्व की बात है। निश्चित रूप से पिछले कई दशकों से बदलानी परिवार आरा के लोगों की सेवा कर रहा है और यह प्रतिष्ठान अपने आप में काफी अनूठा है, जहां एक छत के नीचे मिठाई नमकीन के साथ-साथ बेकरी और पिज़्ज़ा जैसे आइटम भी उपलब्ध हैं।उन्होंने प्रोपराइटर राहुल बदलनी और सागर बदलनी को अपनी शुभकामनाएं दी। उद्योगपति अजय सिंह ने कहा कि आरा शहर में लगातार नए-नए प्रतिष्ठान खुल रहे हैं लेकिन जो क्वालिटी और सुविधा बदलानी परिवार आरा के लोगों को उपलब्ध करा रहा है वह अपने आप में काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि पहले शहर के लोगों को मिठाई खरीदने के लिए दूर जाना पड़ता था लेकिन अब महिला कॉलेज के सामने स्थित स्पॉट पर ये दुकान खुला है, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी। मेयर प्रतिनिधि प्रेम पंकज उर्फ ललन ने भी बदलानी परिवार को अपनी शुभकामना दी। उद्घाटन के मौके पर राम मूर्ति प्रसाद, राजेंद्र सिंह, बैंक प्रबंधक राजीव रंजन राकेश समेत बदलानी परिवार मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!