
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के ग्राम इमलिया पिपरिया मेंएक किसान के खेत में बिजली की विभाग की लापरवाही से खेत में लगी आज किसानों का लाखों का गेहूं जलकर हुआ खाककिसान का कहना है कि मैं इसके बारे में कई बार बिजली विभाग को आवेदन दे चुका हूं और मौखिक भी जाकर कह चुका हूं ।कि इससेजो बिजली के तार झूल रहे हैं। उनको टाइट किया जाए या उनमें ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे साथ सर्किट ना हो और किसान नुकसान से बच सके परंतु बिजली विभाग ने किसान की एक भी नहीं सुनी और आज किसान को खाने को दान नहीं बचा ।