

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मकरोनिया एमपीईबी कार्यालय स्थित सभाकक्ष में विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के किसानों एवं बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए, अन्य बिजली से जुड़ी दिक्कतों पर चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से विधायक लारिया ने विधानसभा क्षेत्र में बांदरी, नरयावली एवं बरारू डीसी से क्षेत्र के ग्राम मोठी, मैहर, सेमराहाट, लुहारी, नरयावली, बरारू, सेमराबाग सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामों में विगत डेढ़ माह से विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न होने से कृषि विद्युत एवं घरेलू विद्युत प्रदाय में अघोषित कटौती की जा रही है को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि एवं घरेलू विद्युत प्रदाय व्यवस्था सुदृढ़ की जाए एवं विद्युत कटौती के तय समय में ही रखरखाव के कार्य किए जाएं। विधायक लारिया ने बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त विद्युत संबंधी समस्या जिसमें मुख्यतः नवीन ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल की स्थापना, खराब केबिल परिवर्तन, विद्युत लाइन अन्यत्र स्थापित करने, विद्युत वितरण केंद्र से विद्युत व्यवस्था कराने एवं विद्युत आपूर्ति बार-बार बाधित होने संबंधी समस्याओं पर चर्चा कर उनका शीघ्र निराकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बिजली आपूर्ति में अनियमितता, ट्रांसफार्मर खराब होने, नए कनेक्शन और बिजली बिलों में गड़बड़ी जैसी समस्याओं पर बात हुई.विधायक लारिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपभोक्ताओं की शिकायतों पर तुरंत ध्यान दें और बिजली कटौती को कम करें. बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर बिजली सेवा उपलब्ध कराना था.जहाँ विधायक लारिया ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर बिजली व्यवस्था में सुधार लाने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसई चंद्रलेखा प्रभाकर,डीई सागर प्रदीप साहू,बंडा टेकाम जी,खुरई प्रभात साहू, नगर संभाग इमरान खान,सहायक अभियंता अवनीश जारोलिया, विकास मिश्रा, आर के अरजरिया, अनरथ ठाकुर, अजीज खान,दृगपाल बुंदेला, पवन अहिरवार,मुकेश मंडलोई,पवन रावत सहित नपाध्यक्ष मिहीलाल, भानुप्रताप सिंह, पार्षद कमलेश कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह, रामजी राजपूत उपस्थित रहे।
















