Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेकृषिक्राइमगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादबोकारोमनोरंजनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

विधानसभा चुनाव को लेकर डीसी और एसपी नें सीमावर्ती क्षेत्रो का किया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और भयमुक्त, शांति पूर्वक तथा निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह रेस है।जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर ओर पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने गुरुवार को सीमावर्ती बिलासपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया

संवाददात अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा बंशीधर नगर से : विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने और भयमुक्त, शांति पूर्वक तथा निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह रेस है।जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर ओर पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने गुरुवार को सीमावर्ती बिलासपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने चेक पोस्ट पर सभी तरह के वाहनों का जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट का निगरानी सीसी टीवी कैमरे से किया जाएगा। चेक पोस्ट के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने भवनाथपुर विधानसभा 81 की तैयारी को लेकर अनुमंडल सहित सभी प्रखंडों के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान बनाए गए कोषांगो की जानकारी लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के बाद जानकारी देते हुए उपायुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि भवनाथपुर विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा किया गया।निर्वाचन आयोग के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती बिलासपुर और खोखा में बनाए गए चेक पोस्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए है। मौके पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह,अंचल अधिकारी विकास कुमार सिंह,बीडीओ रौशन कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा,पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक,नगर पंचायत के नगर प्रबंधक प्रमेय मंडिलवार तथा कई लोग शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!