उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

विधायक विनय वर्मा का इंजीनियरों पर फटकारता वीडियो वायरल

पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को नंगा कर चौराहे पर घुमाने की दी धमकी, फेसबुक पर किया लाइव — विभाग में मचा हड़कंप

सिद्धार्थनगर, संवाददाता।

शोहरतगढ़ के अपना दल (सोनेलाल) विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों पर जमकर फटकार लगाते और धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक इंजीनियरों को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि “नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, सबके खिलाफ मुकदमा कराऊंगा।”

 

मामला मंगलवार का बताया जा रहा है, जब विधायक विनय वर्मा सिद्धार्थनगर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां दो इंजीनियर और कुछ ठेकेदार मौजूद थे, जिनमें कुछ ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इन्हीं ठेकेदारों ने पहले विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी।

विधायक ने जैसे ही यह देखा, वे भड़क गए और इंजीनियरों को फटकारने लगे।

 

वायरल वीडियो में विधायक इंजीनियरों पर बरसते हुए कहते सुने जा सकते हैं कि “जनता परेशान है, काम नहीं कर रहे हो। विधायक की सुनते नहीं हो और यहां बैठकर दलाली कर रहे हो।”

इस दौरान दोनों इंजीनियर हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए, लेकिन विधायक लगातार उन्हें फटकारते रहे।

 

विनय वर्मा ने इस पूरे घटनाक्रम को फेसबुक पर लाइव भी किया, जिसे बाद में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया गया।

इस प्रकरण पर विधायक विनय वर्मा ने कहा कि “शोहरतगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए बार-बार प्रस्ताव भेजने के बावजूद अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। जनता मुझसे सड़कों की स्थिति पर सवाल करती है, लेकिन विभाग के अधिकारी न तो मिलते हैं और न ही जवाब देते हैं। हमेशा तबीयत खराब होने का बहाना बनाते हैं, जबकि ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों के साथ बैठकर दलाली कर रहे हैं।”

 

विधायक के इस वीडियो से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में विभागीय स्तर पर क्या कार्रवाई होती है।

Back to top button
error: Content is protected !!