
बाड़मेर, 28 दिसंबर
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी पात्र मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे, इसके लिए समावेशी लोकतंत्र की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है।
इस क्रम में विशेष योग्यजन, वंचित वर्गों एवं ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु सोमवार को जिले के विभिन्न राजकीय छात्रावासों में क्लस्टर मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रताप सिंह भाटी ने बताया कि 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियों का चरण चलेगा, जिसके दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पात्र व्यक्तियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि—
- सोमवार को विशेष योग्यजनों के लिए मतदाता पंजीकरण शिविर आयोजित होंगे।
- 06 जनवरी 2026 को ट्रांसजेंडर समुदाय तथा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्ध-घुमंतू जनजातियों के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
मतदाता अपने नजदीकी राजकीय आंबेडकर छात्रावास में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। सहायता के लिए संबंधित छात्रावास अधीक्षक से संपर्क किया जा सकता है।
सोमवार को इन स्थानों पर होंगे मतदाता पंजीकरण शिविर:
- राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास प्रथम, बाड़मेर
- राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास, शिव
- राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास, चौहटन
- राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास, सेड़वा
- राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जनजाति छात्रावास, रामसर
- राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति छात्रावास, गडरा रोड
उप निदेशक भाटी ने सभी पात्र युवाओं एवं विशेष योग्यजनों से अपील की है कि वे इन शिविरों का अधिकतम लाभ उठाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।



