
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ नागपुर, बुधवार 03 सितंबर 2025-: महाराष्ट्र के आदरणीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने कहा कि महामेट्रो ने नागपुर में कामठी रोड पर सबसे अधिक लंबा डबलडेकर फ्लाईओवर बनाया है, खुशी की बात और नागपुर शहर के गर्व की बात है कि यह फ्लाईओवर “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स” में दर्ज किया गया है। इस इसके लिए विश्वस्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया है। इससे नागपुर शहर को ” विश्व के उत्कृष्ट बुनियादी सुविधा वाला शहर ” के रूप में भी में एक नई पहचान मिली है। विश्वस्तरीय इस पुरस्कार के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने महामेट्रो के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को शुभकामनाऐं दी हैं। मंगलवार 02 सितंबर 2025 को “रामगिरी” में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी की उपस्थिति में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के भारत प्रतिनिधि स्वप्निल डोंगरीकर जी ने महामेट्रो के प्रबंध संचालक श्रावण हर्डीकर को यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किये जाने संबंधी प्रणाम पत्र दिया गया है। मालूम सो कि नागपुर शहर में कामठी रोड पर बनाया गया यह सबसे अधिक लंबा डबलडेकर फ्लाईओवर है। यह फ्लाईओवर मेट्रो और राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए लगभग 5•637 किमी• लंबा सिंगल कॉलम पिलर पर बना हुआ है। यह फ्लाईओवर वास्तुकला का एक अद्भुत मिसाल भी है। इसके पूर्व छत्रपतिनगर ,नागपुर में करीब 3•2 किमी• लंबा डबलडेकर उड़ान पुल बनाया गया, जिसे विश्व स्तर पर मान्यता मिली थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार के डबलडेकर फ्लाईओवर को बनाने वाले महामेट्रो और नागपुर शहर पहला है। इस डबलडेकर फ्लाईओवर पर ऑटोमोटिव चौक-मेट्रो स्टेशन,नारीरोड मेट्रो स्टेशन, इंदोरा चौक मेट्रो स्टेशन, कड़वी चौक मेट्रो स्टेशन, गड्डीगोदाम मेट्रो स्टेशन भी बनाए गए हैं। कामठी रोड पर बना यह डबलडेकर फ्लाईओवर चार स्तर पर बना हुआ है। इसके प्रथम स्तर पर महामार्ग, दूसरे तल पर मेट्रो स्टेशन और तीसरे जमीन पर पहले से मौजूद महामार्ग है। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद से कामठी रोड पर नागरिकों को यातायात जाम की परेशानी से राहत भी है।