A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सबसे हाल की खबरेंसरायकेला

विश्व फार्मेसी दिवस मनाई गई।

रांची:आज कलावती कॉलेज ऑफ फार्मेसी कमड़े,रातू रोड रांची में विश्व फार्मेसी दिवस धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कलावती कॉलेज के निदेशक शिवनंदन पाठक ने किया।श्री गणेश वंदना,दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कलावती कॉलेज के विद्यार्थियों ने नृत्य गान,भाषण प्रतियोगिता,वाद विवाद प्रतियोगिता,रंगोली आर्ट,पोस्टर मेकिंग की प्रस्तुति की।

रांची:आज कलावती कॉलेज ऑफ फार्मेसी कमड़े,रातू रोड रांची में विश्व फार्मेसी दिवस धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कलावती कॉलेज के निदेशक शिवनंदन पाठक ने किया।श्री गणेश वंदना,दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।कलावती कॉलेज के विद्यार्थियों ने नृत्य गान,भाषण प्रतियोगिता,वाद विवाद प्रतियोगिता,रंगोली आर्ट,पोस्टर मेकिंग की प्रस्तुति की।

मुख्यवक्ता ग्लोरी जोशी लकड़ा एवं प्रीति कुमारी ने फार्मेसी के उद्देश्य एवं नर्सिंग के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं निदेशक शिवनंदन ने कहा स्वास्थ्य मे सुधार एवं दवा के उपयोग की जानकारी मे फार्मासिस्टों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य ग्लोरी जोशी लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र क्लब चिकित्सा मंच (यूनिट,छात्र क्लब ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, डीएवी शिक्षा दीप ग्रुप के संस्थापिका नीलम देवी,संरक्षण ब्रजेश कुमार पाठक,देशबंधु आईटीआई के प्राचार्य सतीश कुमार वर्मा की मौजूदगी रही।

धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी विश्व दीपक पांडे ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से अन्ना सुल्ताना,नवीन कुमार,अनामिका वर्मा,सतीश कुमार, सुदर्शन ठाकुर,गजेंद्र कुमार, अरविंद उरांव,पीआरओ कुणाल कौशल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कुणाल कौशल(पीआरओ)

हेल्पलाइन नंबर:

6207862869

Back to top button
error: Content is protected !!