
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा मझिआंव से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के 60वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में गुरुवार को मझिआंव नगर पंचायत के ऊँचरी गांव स्थित शिव मंदिर के मैदान में षष्टी पूर्ति वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम नगर पंचायत सहित प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों से मोटरसाइकिल पर सवार होकर भारी संख्या में लोग मझिआंव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पहुँचे।
और मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात भगवा ध्वज के साथ हजारों की संख्या में जिलाध्यक्ष सोनू सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर सवार होकर बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जय श्री राम, जय श्री राम,जय बजरंग के नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में निकले। इस दौरान जय श्रीराम एवं जय बजरंग बली के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान होकर भक्तिमय हो उठा।और यह रैली मझिआंव बाजार, पुरानी अस्पताल,चन्द्री, ब्लॉक रोड एवं करमडीह होते ऊँचरी स्थित शिव मंदिर के मैदान में पहुँचा। जहां पर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई और षष्टी पूर्ति वर्ष मनाया गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सोनू सिंह ने लोगों को सेवा भाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सोंनी एवं मंच संचालन ललित पांडेय के द्वारा किया गया।
इस दौरान बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभिमन्यु सिंह,विवेक सोनी,ललित पांडेय,दीपक कुमार, स्वेन्द्र पांडे, राहुल गुप्ता, ब्रिजेश पासवान,बृजेश कुमार,उपेंद्र कुमार, राजू रंजन गुप्ता, ऋषभ राज श्रीवास्तव, अविनाश कुमार राहुल सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।





