


वीरजी मलाई चाप वाले के नए आउटलेट का उद्घाटन मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी मे हुआ ये जयपुर का तीसरा आउटलेट है इसका उद्धघाटन इसके ब्रांड एम्बेसडर विन्दु दारा सिंह के हाथों से हुआ
जयपुर
इंटीरियर डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी फ़र्म “द गैलरी ऑफ़ डिज़ाइन” ने एक और शानदार प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर क्लाइंट को सौंप दिया है। इस नए प्रोजेक्ट का भव्य इनॉगरेशन मशहूर अभिनेता एवं पूर्व रेसलर बिंदु दारा सिंह के करकमलों द्वारा किया गया।
इनॉगरेशन के दौरान बिंदु दारा सिंह ने कहा कि “द गैलरी ऑफ़ डिज़ाइन” द्वारा किए जा रहे कार्य वास्तव में आधुनिकता और रचनात्मकता का बेहतरीन मेल है। उन्होंने फ़र्म के फ़ाउंडर Vivek Saini, इंटीरियर डिज़ाइनर Shweta Saini, और साइट एक्ज़ीक्यूटिव Mr. Devkinandan Sharma को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
“द गैलरी ऑफ़ डिज़ाइन” के फ़ाउंडर Vivek Saini ने बताया कि हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है कि क्लाइंट को एक बेहतर और रचनात्मक स्पेस मिले, जहाँ सौंदर्य और उपयोगिता का संतुलन दिखाई दे। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारी टीम के लिए गर्व का विषय है और भविष्य में भी हम ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे।








