
श्रीमती ऋचा तोमर, पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में डीडवाना-कुचामन पुलिस द्वारा व्यापारी रमेश रूलानियां की हत्या के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई की गई। रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण गैंग का मुख्य गुर्गा जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु चारण व सक्रिय सदस्य रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम जितेन्द्र सिंह उर्फ जितु चारण ने हत्या के लिए हथियार व आर्थिक सहायता प्रदान की। पूर्व में 14 आरोपियों को गिरफ्तार व 01 नाबालिग को निरूद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।








