

सतना: विन्ध्य चेम्बर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, सतना के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 11 दिवसीय “विन्ध्य व्यापार मेला 2025” की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। यह भव्य मेला 19 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक बी.टी.आई. ग्राउंड, रीवा रोड, सतना में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मेले के प्रमुख सांस्कृतिक आकर्षण “विन्ध्य संस्कृति संगम – अपनी परम्परा, अपनी पहचान” के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि मेले के अंतर्गत एक विशेष “सर्व समाज सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि पारंपरिक नृत्य, संगीत और लोक संस्कृति से ओत-प्रोत मंचीय प्रस्तुतियाँ देंगे।
सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता की पुष्टि करते हुए एक सुर में कहा कि यह आयोजन “एकता में विविधता” का सशक्त संदेश देगा। समिति ने यह भी बताया कि इस वर्ष मेले में स्थानीय कला, संस्कृति और परंपराओं को विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया जाएगा, जिससे मेले का स्वरूप और भी भव्य एवं आकर्षक बनेगा।
व्यापार, संस्कृति और मनोरंजन के अद्भुत संगम के रूप में प्रस्तुत होने वाला “विंध्य व्यापार मेला 2025” न केवल व्यापारिक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक एकता के पर्व के रूप में भी सतना शहर के लिए एक बड़ा उत्सव साबित होगा।
इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मंत्री हरिओम गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य अनिल मोटवानी, विकास सुखेजा, सुरेश बाषाणी, अमित चमड़िया, सुजाता शर्मा, सिमरन होतचंदानी, मोना चोपड़ा, रेनू सोनी, सुष्मा गुप्ता, बंदना ताम्रकार, द्वारिका गुप्ता, शिव मंगल गुप्ता, इंद्रानी चटर्जी, अंजली पाण्डेय, अनमोल केशरवानी, अनिल सेनी, सुमित बाल्मीकि, राकेश रैकवार, संतोष डूलतानी, निलाम्बर झा, उदय राज वर्मा, मुरारी लाल सोंधिया, शिवकुमार केवट, राधिका गुप्ता, बलराम, रामफल गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, दीपक वाधवानी, शिवम दाहिया, जया जायसवाल, मधुबाला भट्टाचार्य, रश्मि रागी, आरती सिंह बघेल, विमला सिंह रघुवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।








