A2Z सभी खबर सभी जिले की

शरद कालीन गन्ना विकास गोष्ठी में दी गई उन्नत खेती की जानकारी

कुशीनगर जिले को दो हजार कुन्तल गन्ना बीज आबंटित: डीसीओ ,, ; ढाढा चीनी मिल 21 नवंबर से गन्ना पेराई प्रारम्भ करेगी:रविन्द्र सिंह

शरद कालीन गन्ना विकास गोष्ठी में दी गई उन्नत खेती की जानकारी

कुशीनगर जिले को दो हजार कुन्तल गन्ना बीज आबंटित: डीसीओ

 

ढाढा चीनी मिल 21 नवंबर से गन्ना पेराई प्रारम्भ करेगी:रविन्द्र सिंह

 

पडरौना कुशीनगर, पडरौना गन्ना समिति के में , परिक्षेत्र के पंचायत भवन पड़री पिपरपाती में शरद कालीन गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में विरला ग्रुप के कारपोरेट गन्ना हेड राजीव शर्मा ने बताया कि शरद‌काल में गन्ना बोने से बसंत कालीन बोये गये गन्ने की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत अधिक उपज होगा।  अधिक उपज वाली प्रजातियां को⋅ 0118, को. शा.13235, को. लख. 14201, को.पी. 9301, को. 15023 आदि की बुवाई चार फूट की दूरी पर नाली बनाकर करें भूमि  उपचार बीज उपचार विषय विस्तार से बताया । समय और सावधानी पर विशेष धयान दे। किसान अपनी सुविधानुसार गन्ने के साथ आलू तोरिया, लहसून, गोभी धनिया. गेहूं आदि की बुवाई करें, फोटो ग्राफ दिखाकर समझाया। ढाढा चीनी मिल के उपाध्यक्ष गन्ना रविन्द्र सिंह ने बताया कि ढाढा चीनी मिल 21 नवंबर से पेराई प्रारम्भ करेगी। जिला गन्ना अधिकारी कुशीनगर  हुडडा सिदीकी ने बताया कि शरद कालीन गन्ना बुवाई के लिए 2800 कुन्तल बीज गन्ना शोध संस्थान से आवंटन हुआ है। एक लाख सिंगल बंड आवंटित हुआ है। किसानों में वितरित किए जा रहा है। गोष्ठी की अध्यक्षता चेयरमैन पड़रौना मृत्युन्जय मिश्रा ने किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन कठ‌कुईया ऋषभ सिंह, पूर्व व्लाक प्रमुख विशुनपुरा, विक्रमा यादव जोष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, अखिलेश्वर सिंह सचिव, देवेन्द्र पाण्डेय, मुकेश यादव, सहित 300 से अधिक कृषकों ने भाग लिया। ग्रामप्रधान जवाहर यादव, गन्ना प्रबंधक राजेश यादव, सच्चिदानंद पाण्डेय ने गन्ना प्रजातियों को दिखाया। संचालन उप महाप्रबंधक गन्ना डी. डी. सिहं ने किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!