
डीडवाना-कुचामन
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जिले में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किया जा रहे हैं।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जिले में 25 सितम्बर को ग्रामीण सेवा शिविर पंचायत समिति डीडवाना की ग्राम पंचायत खरेश व सिंगरावट कला, मोलासर की निमोद व बांसा में, लाडनू की रताउ व सींवा में,कुचामन की नगवाड़ा व घाटवा में, परबतसर की टापरवाड़ा व रीड में, नावां की इंदौखा व भूणी में तथा मकराना की सफेड बड़ी व कुकड़ोद में आयोजित होंगे
इसी प्रकार से शहरी निकायों में 25 सितम्बर नगर पालिका बोरावड की वार्ड संख्या 11 व 12 के लिए, नगर परिषद डीडवाना की वार्ड संख्या 11 व 12 के लिए, नगर पालिका खाटू खुर्द के वार्ड 6 से 10 के लिए, नगर परिषद कुचामन सिटी के वार्ड 13 व 14 के लिए, नगर पालिका लाडनू के वार्ड 13 व 14 के लिए, नगर परिषद मकराना के वार्ड 17,18,19 के लिए, नगर पालिका नावां के वार्ड 8 व 9 के लिए तथा नगर पालिका परबतसर के वार्ड 8 व 9 के लिए शहरी सेवा शिविर 25 सितम्बर को आयोजित होंगे।


