
भानु पांडे जिला संवाददाता हरिद्वार
- शहर में कहीं पानी की लाइन कहानी सीवर खुदाई के नाम
पर पूरे शहर को खोद कर डाल दिया गया जिसके कारण प्रतिदिन लोग उसे गढ़ों में गरकर चोटिल हो रहे हैं
किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा नगर निगम हरिद्वार और निर्माण एजेंसी हरिद्वार ब्रह्मपुरी स्थित मां मनसा देवी हिल बाईपास की और जाने वाली सड़क को काफी दिनों से तोड़कर छोड़ दिया गया रोज लोग रपट रपट कर गिर रहे हैं बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हो यही हाल हरिद्वार शहर में चारों तरफ की हर गली मोहल्ले तथा सड़कों का है शहर में जगह-जगह सड़क खुदी हुई है जिसके कारण दिन रात लोगों को चोटिल होना पड़ रहा है





