
++++++++++++++++++++++++++++×
नागपुर गुरूवार 18सितंबर 2025-: प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर शहर में दिमागी बुखार-मस्तिष्क ज्वर(एक्यूट एंसेफेलाइटिस सिंड्रोम), में संक्रमण पाया गया है। दिमागी बुखार में लापरवाही खतरनाक हो सकता है। दिमागी बुखार में समय रहते इलाज नही होने पर जान को भी खतरा हो सकता है। महापगर पालिका नागपुर ने यह आह्वान किया है कि, नागरिकों को तेज सरदर्द होने, बुखार आने, बेहोशी जैसा लगने, उल्टी आदि के लक्षण दिखाई देने पर शीघ्र ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने का आह्वान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिमागी बुखार के आठ मरीजों की पुष्टि की गई जिनमे से पांच मरीज पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के और दो मरीज शहर के तथा एक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है। जानकारी अनुसार मनपा आयुक्त एवं प्रशासक के निर्देश तथा अतिरिक्त आयुक्त की निगरानी में शहर में स्वास्थ्य सुरक्षा हिसाब से आवश्यक उपाय योजना प्रारंभ कर दी है।