
*शहर से एकत्रित श्री गणेश प्रतिमा का जवाहर टेकरी पर होगा 7 सितंबर को विधि विधान से विसर्जन*
*नई तकनीक से ही होगा ससम्मान श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन*
*निगम वर्कशॉप में बनी हायड्रोलिक प्लेटफार्म में प्रतिमाऐं रखकर 7 सितंबर सुबह 10:00 बजे किया जावेगा विजर्सन*
*105 से अधिक स्थान पर श्री गणेश प्रतिमा का होगा एकत्रीकरण – श्रद्धालु अपने हाथों से पर्यावरण हितैषी कुंड में माटी के श्री गणेश प्रतिमा का करेंगे विसर्जन*
🎇 वन्दे भारत लाइव टी वी न्यूज चैनल
इंदौर दिनांक 05 सितंबर 2025
सामान्य प्रशासन प्रभारी एवं श्री गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष श्री नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा धार रोड जवाहर टेकरी स्थित गिटटी खदान में शहर के विभिन्न स्थानों से एकत्रित श्री गणेश प्रतिमा का विधि विधान से दिनांक 7 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे विसर्जन होगा।
महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो से निगम द्वारा एकत्रित श्री गणेश प्रतिमाओ का धार रोड जवाहर टेकरी गिटटी खदान में वर्षाकाल के दौरान एकत्रित वर्षाजल में विधि-विधान से 7 सितंबर प्रातः 10:00 बजे ससम्मान विसर्जन किया जाएगा।
विदित हो कि निगम द्वारा शहर के 105 से अधिक स्थानों पर दिनांक 6 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से श्री गणेश प्रतिमा का एकत्रित करण जाएगा, विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए पर्यावरण हितैषी कुंड में भी नागरिकों द्वारा माटी के श्री गणेश का विसर्जन किया जा सकेगा।






