
शांति समिति बैठक हुई संपन्न
कुंभराज तहसील के ग्राम मृगवास में
आगामी मोहर्रम के त्योहार को लेकर थाना परिसर मृगवास में शनिवार को थाना प्रभारी बुंदेल सिंह सुनेरिया के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में नायाब तहसीलदार एमएल पंथी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, एवम थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो से राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी मोहर्रम पर्व मनाए। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह लेख जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वही उन्होंने मुहर्रम में आपसी भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील भी की। मौके शांति समिति की बैठक में क्षैत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

