A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं साइबर सुरक्षा हेतु सख्त एडवायजरी जारी

सागर/वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * नववर्ष 2026 के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु सागर पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा एवं साइबर एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. संजीव उइके एवं लोकेश कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में जिले भर में विशेष पुलिस तैनाती, सतत निगरानी एवं साइबर सतर्कता व्यवस्था लागू की गई है।*भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी*
नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़ को देखते हुए होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में
सघन पैदल गश्त,वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।*नशे, हुड़दंग एवं यातायात उल्लंघन पर “जीरो टॉलरेंस”*नववर्ष के दौरान निम्न उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ब्रीथ एनालाइजर से सघन जांच सार्वजनिक स्थानों पर शराबखोरी, हुड़दंग, अश्लील व्यवहार पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई तेज गति, स्टंटबाजी, प्रेशर हॉर्न, तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई
ड्रोन, CCTV एवं सोशल मीडिया से सतत निगरानी
संवेदनशील क्षेत्रों में CCTV कैमरों, मोबाइल पेट्रोलिंग, ड्रोन कैमरों एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
सोशल मीडिया पर अफवाह, भ्रामक, आपत्तिजनक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट अथवा प्रसारित करने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*Snake APK एवं साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील*
नववर्ष के दौरान साइबर ठगों द्वारा Snake APK, फर्जी गेमिंग ऐप, इनाम/ऑफर लिंक या वीडियो फाइल के माध्यम से मोबाइल हैक कर बैंक खातों से धोखाधड़ी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
*सागर पुलिस आमजन से अपील करती है कि* किसी भी अनजान नंबर या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त APK, लिंक या वीडियो डाउनलोड न करें,मोबाइल में ऐप केवल Google Play Store से ही इंस्टॉल करें OTP, बैंक विवरण, UPI पिन किसी से साझा न करें साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत Cyber Helpline 1930, Dial 112 अथवा नजदीकी थाना को सूचना दें
महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता*
महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक Dial 112 / 100 पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं। नववर्ष का स्वागत शालीनता, संयम एवं जिम्मेदारी के साथ करें कानून का पालन करें एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें
किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा साइबर धोखाधड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें अफवाहों पर ध्यान न दें एवं न ही उन्हें आगे बढ़ाएं,सागर पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु 24×7 तत्पर है।

Back to top button
error: Content is protected !!