
शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारक से की धोखाधड़ी
भारतीय स्टेट बैंक शाखा rajau परसपुर के शाखा प्रबंधक निमेष कुमार द्वारा खाताधारक सीमा रस्तोगी पत्नी सुधीर रस्तोगी निवासी मोहल्ला ऊंचा ने भैंस पालन हेतु वर्ष 2015 में 225000 का लोन लिया था जिसमें से सीमा रस्तोगी ने 175000 बैंक में जमा कर दिया इसके बाद कोरोना कल आने के कारण सीमा रस्तोगी अपना लोन जमा नहीं कर पाई तभी शाखा प्रबंधक ने सीमा रस्तोगी को फोन कर सूचित किया कि अपना बकाया लोन जमा कर दो जिस पर सीमा रस्तोगी शाखा में गई और अपने खाते के बारे में जानकारी ली तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपके ऊपर 180000 का बकाया है इस पर सीमा रस्तोगी ने kaha क मैंने तो 175000 जमा कर दिया है तो ₹50000 बनता है तो शाखा प्रबंधक बोले की मैं ब्याज के 180000 आप पर बकाया है इसे जल्द से जल्द जमा कर दो वरना तुम्हें जेल जाना पड़ेगा सीमा रस्तोगी ने ऐसे जैसे जुगाड़ करके 180000 रुपया शाखा में।अपने पति द्वारा जमा करा दिया परंतु शाखा प्रबंधक निमेष कुमार द्वारा रसीद नहीं दी गई अच्छा बताओ रिश्वत ₹20000 की मांग कर रहा है शाखा प्रबंधक निमेष कुमार काफी भ्रष्ट किस्म का अधिकारी है तथा उसके अगले दिन शाखा प्रबंधक ने एक व्यक्ति को सीमा रस्तोगी के घर पर। भेजा और कहा की शाखा प्रबंधक ने 20000 रुपए मांगे हैं
सीमा रस्तोगी दिखाओ मैं तो लोन पूरा ज्यादा कर दिया है तो ₹20000 किस बात से मंगाए हैं अब शाखा प्रबंधक सीमा रस्तोगी को nodues प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है जिससे सीमा रस्तोगी क्या आपकी आहत हैं सीमा रस्तोगी के पति से बात की तो उन्होंने बताया उक्त शाखा प्रबंधक काफी भ्रष्ट है और उसके खिलाफ़ काफी शिकायतें भी दर्ज हो चुकी है









