
शार्ट सर्किट से लगी आग से घरेलू सामान जलकर राख
लोकेशन जुन्नारदेव छिंदवाड़ा
जुन्नारदेव नगर के वार्ड नंबर 01 संतोषी माता मंदिर के समीप एक मकान में अचानक आग लग गई जिससे गृहस्थी का सामान जल गया। फिलहाल स्थानीय निवासियों और नपा दमकल कर्मियों की तत्परता से भीषण आग पर काबू किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंचा जिसके कारण आग ने अपना विकराल रूप नही दिखाया। सूत्रों की माने तो शांति वंशकार के घर में रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट होने से आग लगी गनिमत रही की घर में ताला लगा था और तभी सदस्य किसी कार्य से बाहर गए थे।






