बड़वारा न्यूज़
*शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर शराब दुकान करवाई जा रही संचालित*
बड़वारा। मध्य प्रदेश में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की स्थिति बेहद चिंताजनक है, जहाँ प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. अवैध कब्जे को रोकने के लिए प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए लेकिन प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी शासकीय भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहे है एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा करके मकान बना कर व्यावसायिक कार्य करने का मामला जिला कटनी के ग्राम पंचायत मझगवां से उजागर हुआ है जहां के ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर कटनी कार्यालय में जाकर लिखित रूप से आवेदन देकर शासकीय भूमि में बने मकान को क्षतिग्रस्त करते हुए अवैध कब्जा हटाने एवं अवैध बने हुए मकान में संचालित शराब की दुकान को किसी अन्यत्र जगह स्थापित किए जाने की लिखित शिकायत की गई है फिर भी प्रशासन कार्रवाई करने जी जगह मौन साधे हुये है। इससे प्रतीत होता है कि जिम्मेदार अधिकारियों का बेजा कब्जा करने वालों को संरक्षण प्राप्त है
शासकीय भूमि में अवैध रूप से बने हुए मकान
में शराब की दुकान संचालित करवाई जा रही है। जो कि एक गम्भीर विषय है। बड़वारा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां के ग्रामवासियों द्वारा कटनी जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर लिखित रूप से शिकायत की गई है। संचित पांडेय पिता मनरमन पाण्डेय एवं अमित पाण्डेय पिता जसकरण पाण्डेय ग्राम मझगवां जिला कटनी निवासी के खिलाफ लिखित रूप से ग्राम वासियों के द्वारा शिकायत की गई है जिसमें शासकीय भूमि में अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया गया है और उसी मकान में व्यवसायिक कार्य हेतु शराब की दुकान लगातार कई वर्षों से संचालित की जा रही है।
*ग्रामवासियों के द्वारा प्रशासन से मांग की गई है कि शासकीय भूमि पर अबैध कब्जा करने वाले उक्त
व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि में अवैध रूप से बने मकान को जमींदोज करते हुए ऐसी सख्त कार्यवाही की जाए जिससे निकट भविष्य में उपरोक्त अपराध की पुनरावृति न हो सके एवं उपरोक्त स्थान में संचालित शराब की दुकान को किसी अन्य स्थान में ग्राम के बाहर स्थापित करने की कार्यवाही की जाए।
ग्राम मझगावां में नेशनल हाईवे के करीब बनी देशी अंग्रेजी शराब दुकान के पास व्यापारियों के द्वारा अहाता बनाकर नशेड़ियों को बैठ कर शराब पीने की व्यवस्था की गई है। जबकि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा अहाता बनाकर शराब पिलाने में पूर्व रूप से बैन लगा दिया गया था फिर भी कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा लगातार अभिनव विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षण कटनी के मार्गदर्शन में गांव गांव जाकर नशा मुक्त *(नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत)* रहने का संदेश दिया जा रहा है पर जिम्मेदार लोगों के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे नशा का कारोबार खुलेआम फलफूल रहा है।
देवनारायण जन्मोत्सव को लेकर बकानी बालाजी पार्क में बैठक सम्पन्न
25/12/2025
श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन
25/12/2025
भटूरा की बैध खदान का अवैध उत्खनन का आरोप
25/12/2025
राजस्थान में अनपढ़ नेता नहीं लड़ सकेंगे पार्षद वे सरपंची का चुनाव 10 वी पास होना अनिवार्य, दो विभागों ने भेजा प्रस्ताव ,सी म लेंगे आख़िरी फेसला,
25/12/2025
खेलो में कैरियर के सुनहरे अवसर – विधायक लारिया
25/12/2025
भरतपुर में अमौली टोल प्लाजा के आस पास चाय वे अचार बूथ तोड़े, आए दिन दुर्घटना को दे रहे थे ,अंजाम
25/12/2025
अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की
25/12/2025
जनपद बहराइच तहसील महसी के ग्राम भगवानपुर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष की संध्या पर भाजपा मंडल महसी द्वारा पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की फोटो भगवान भोलेनाथ के चरणों में रखकर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ क्रीम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया
25/12/2025
अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट का भव्य आयोजन
25/12/2025
खेल महोत्सव का कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की उपस्थिति में हुआ समापन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!