उत्तर प्रदेशबस्ती

शासनादेश को ताख पर रख एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव ने सफाईकर्मियों का किया तैनाती

सहायक विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत ) सुशील कुमार श्रीवास्तव का कारनामा

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। एडीओ पंचायत ने ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर के 02 राजस्व गांवों में 06 सफाईकर्मियों की किया तैनाती।।

💫 डीपीआरओ घनश्याम सागर के लिए चुनौती बना तानाशाह एडीओ पंचायत कप्तानगंज के खिलाफ कार्रवाई करना।

💫 शासनादेश को ताख पर रख एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव ने सफाईकर्मियों का किया तैनाती।

💫 डियूटी से गायब रहने वाले सफाईकर्मियों से प्रतिमाह वसूली करते हैं एडीओ पंचायत कप्तानगंज – सूत्र।

14 नवंबर 25:: उत्तर प्रदेश

  कप्तानगंज – बस्ती ।। सहायक विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत ) सुशील कुमार श्रीवास्तव का कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । एडीओ पंचायत ने ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर में 02 राजस्व गांवो में 06 सफाईकर्मियों की तैनाती किया है जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है । एडीओ पंचायत पैसा बोलता है कि नीति पर कार्य करते हैं इनको नियम कानून से कोई मतलब नहीं है ।

         सूत्रों की माने तो सरकारी शासनादेश के अनुसार एक राजस्व गांव में एक ही सफाई कर्मी की नियुक्ति होनी चाहिए । ग्राम पंचायत महुआ लखनपुर में 02 राजस्व गांवो में 06 सफाईकर्मियों की तैनाती करना ही एडीओ पंचायत के बड़े भ्रष्टाचार का संकेतक है ।

    ग्राम पंचायत पोखरा में 04 राजस्व गांवों 06 सफाईकर्मियों की तैनाती किया है ऐसे ही एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विकासखण्ड कप्तानगंज में दर्जनों ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की तैनाती किया है । कुछ ग्राम पंचायतों में राजस्व गांव अधिक है वहां राजस्व गांवों की अपेक्षा कम सफाईकर्मियों की तैनाती है । सूत्रों की माने तो कप्तानंगज में एक दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों को नेतागिरी करने की छूट दी गई है चाहे वह सफाई घर पर बैठकर , जिला मुख्यालय पर बैठकर, सरकारी कार्यालयों में बैठकर नेतागिरी करता हो । एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव के लापरवाही / मनमानी से सफाई कर्मियों की तैनाती व डियूटी में बड़ा खेल चल रहा है और ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह चौपट होती जा रही है लेकिन एडीओ पंचायत को मात्र अपने जेब भरने की चिन्ता सता रही है । एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव के भ्रष्टाचार को लेकर जल्द ही उच्च अधिकरियों से शिकायत करने की तैयारी चल रही है क्योंकि जब तक एडीओ पंचायत के कारनामों को उजागर नहीं किया जायेगा तब तक ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी नियमित डियूटी नही करेंगे और न ही ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक होगी । उक्त प्रकरण में जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो जिला पंचायत राज अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!