
प्रयागराज/सैदाबाद क्षेत्र के मोतिहां में श्री लाल चंद्र यादव बाल ग्रामोदय सेवा समिति द्वारा संचालित पी एस मॉडल पब्लिक स्कूल में प्रबन्धक श्री सुधाकर सिंह द्वारा समस्त शिक्षक एवं शिक्षकाओ को शिक्षक दिवस के मौके डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मान किया गया।

प्रयागराज का एक ऐसा विद्यालय जहां शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार भी दिए जाते हैं, एक बार फिर आप सभी के अविश्वसनीय प्रयासों और शिक्षा के प्रति आपके जुनून के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।

यह विद्यालय आपके सहयोग से ही एक सफल और प्रेरणादायक संस्थान बना है। वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्री सुधाकर सिंह, ओम एकेडमी के प्रिंसिपल श्री राम बाबू यादव एवं ऊषा कुशवाहा , निशा यादव , शिल्पा मौर्या, खुशी सिंह, सुष्मिता सिंह , स्मिता सिंह, शिवानी , सावित्री कुशवाहा , जे एन , एस बी मौर्या , प्रभाकर सिंह, मनीष यादव, आदि स्टाफ मौजूद रहे।







